पूरी दुनिया को जब ये विश्वास होने लगा था कि कोरोना नाम के खौफ से उसने निज़ात पा लिया है, और कोरोना के साए में लिपटे हज़ारों-लाखों दर्दनाक किस्से सिर्फ अतीत की यादों से ज्यादा कुछ नहीं, तभी अचानक एक बार फिर कोरोना का शोर डराने लगा है. चीन से उठा कोरोना वायरस का तूफान चीन में ही ऐसी तबाही मचा रहा है,जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.
When the whole world started to believe that it has got rid of the fear of Corona, and thousands and millions of painful stories wrapped in the shadow of Corona, then suddenly once again the noise of Corona started to scare.