देश में कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पहले आज 8 जनवरी को सबसे बड़ी रिहर्सल है. देश के सभी 736 जिलों में आज ड्राई रन किया जाएगा. इसमें तैयारी इस बात की है कि कैसे लोगों को कोरोना का टीका लगाना है, उसकी पूरी प्रक्रिया क्या है. इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को 4 राज्यों में दो दिन के लिए ड्राई रन किया गया था. इसके बाद 2 जनवरी को सभी राज्यों में ड्राई रन चलाया गया था और अब 33 राज्यों (हरियाणा, हिमाचल और अरुणाचल को छोड़कर) और केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीन का फिर से ड्राई रन शुरू हो रहा है. इसी सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल पहुंचे. यगां, वो ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे.
The second round of the nationwide COVID-19 vaccine dry run is scheduled today. Union health minister Dr Harsh Vardhan visited Rajiv Gandhi Hospital, Chennai to review preparedness and oversee mock vaccination drills. Today's dry run will be carried out in 736 districts across 33 states and Union Territories (UTs). Watch the video for more information.