दुनियाभरी के देशों की तरह ही भारत में भी कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. अगले साल की शुरुआत में इसको लेकर खुशखबरी भी मिल सकती है. कोरोना वैक्सीन आएगी, सबको लगाई जाएगी, यही मानकर भारत के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि वैक्सीन आएगी लेकिन सबको नहीं लगाई जाएगी. आपको लगेगा कि ये सोशल मीडिया पर वायरल हुई कोई फेक न्यूज़ है. लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि 100 फीसदी सच्ची बात है. तो अब सवाल ये है कि वैक्सीन सबको क्यों नहीं लगाई जाएगी और अगर सबको नहीं लगाई जाएगी तो कोरोना कैसे जाएगा? इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने. ये रिपोर्ट कोरोना वैक्सीन को लेकर आपके सारे भ्रम दूर कर देगी.
Union Health Ministry on Tuesday said that India does not need to vaccinate all of its 1.3 billion people if it manages to break the transmission of coronavirus. “...If we are able to vaccinate a critical mass of people, and break that virus transmission, then we may not have to vaccinate the entire population,” Balram Bhargava, Director General of the state-run Indian Council Of Medical Research, said at the press briefing.