भारत सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में बन रही कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. देश को नए साल में वैक्सीन की सौगात मिली है और आज ही टीकाकरण का ड्राई रन भी शुरू हो गया है. ड्राई रन में टीकाकरण के सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी लेकिन टीके अभी नहीं लगाए जायेंगे.
The Indian government has approved the corona vaccine being made by the Serum Institute of India for emergency use. The dry run of corona vaccine has started in the country today and under the process. In the dry run, all aspects of vaccination will be investigated, but vaccines will not be given yet.