वैक्सीन को लेकर फिर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र सरकार वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र पर गरज रही है तो दिल्ली सरकार का सवाल है कि वैक्सीन का निर्यात क्यों. महाराष्ट्र सरकार का दावा है कि उनके पास वैक्सीन का सिर्फ 3 दिन का स्टॉक बचा है. उधर आंध्र प्रदेश ने भी वैक्सीन की एक करोड़ डोज मांगी है. केंद्र की दलील है कि कुछ राज्य टीका पर सियासी टिप्पणी कर रहे हैं.