पिछले 1.5 साल से सबकुछ ठीक था. कोरोना भी काबू में और आम जनजीवन पहले की तरह ही. लेकिन अब एक खबर ने वापस चिंता बढ़ा दी है. सोमवार के बाद आज मंगलवार को भी ताजा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 235 मामले सामने आए हैं.