आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम की ये तस्वीरें डराने वाली हैं. वो प्रदेश जिसने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा तबाही झेली.. वहां तीसरी लहर की चेतावनी के बीच ये हाल है. ये जगन मोहन सरकार के मंत्री सीद्री अप्पलाराजू हैं. इनके साथ-साथ मंच पर बैठे कई लोगों के मास्क गायब हैं. यही नहीं मंत्री ने लॉकडाउन के बीच इतनी भीड़ जुटा ली है, जिससे बड़े स्तर कोरोना फैल सकता है. देखें वीडियो.
These pictures of Srikakulam in Andhra Pradesh are frightening. Here Sidari Appalaraju, a minister in the Jagan Mohan government violated corona protocol by gathering a huge crowd in a rally. Along with this, the masks of many people sitting on the stage are missing. Watch video.