जिस तरह कोरोना के मामले लगातार बढ़ रह हैं, उससे यही लग रहा है कि आज देश में कोरोना के नए केस 3 लाख को पार कर जाएंगे. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 67 हजार से ज्यादा केस आए हैं. वहीं यूपी में संक्रमण के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. एक दिन में यूपी में 33 हजार से ज्यादा मामले आए. दिल्ली में भी कारोना बेकाबू है. राजधानी में फिर से नए मामले 24 हजार से ज्यादा रिकार्ड किए गए हैं. देखें वीडियो.
As corona cases are increasing, it seems that new Corona cases in the country will cross 3 lakh. Maharashtra reports more than 67 thousand cases in the last 24 hours. At the same time UP record over 33 thousand cases in a single day. Apart from that, Again, more than 24 thousand new cases have been recorded in Delhi. Watch video.