ऐसे समय में जब पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, तब मुंबई के बेहतर होते हालात उम्मीद जगा रहे हैं, मुंबई में न केवल नए केस कम हो रहे हैं बल्कि ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के उपाय भी नई राह दिखा रहे हैं. दिल्ली, गुजरात और यूपी से पिछले कुछ दिनों से रूला देने वाली दर्दनाक तस्वीरें आ रही हैं. आम आदमी को जिन हालातों से गुजरना पड़ रहा है, उसे बयान करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे. बड़े बुजुर्गों को याद नहीं आ रहा कि देश के इतिहास में क्या उन्होंने कभी इतना बुरा वक्त देखा है. अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करती अर्थियों की लाइन, ऑक्सीजन सिलेंडर पाने के लिए रोते मरीज के रिश्तेदार, ऑटो में बैठाकर अपने मरीज की सांसे जिंदा रखने की कोशिश करते घरवाले, सभी तस्वीरें डराने वाली हैं. हालांकि इसी बीच मुंबई आशा की किरण दिखा रही है. देखें वीडियो.
For the third day in a row, Mumbai has shown a dip in fresh Covid-19 cases, with its positivity rate on a slow but steady decline from over 17.5 per cent until a fortnight ago to 13.6 per cent now. On Monday the city recorded 3,876 cases, down from 5,542 on Sunday and 5,888 on Saturday. Watch this report.