जो लोग श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में लगातार कोरोना पॉजिटिव शरीरों का अंतिम संस्कार करा रहे हैं, वे भी डरे हुए हैं. उनका काम किसी फ्रंट लाइन वर्कर से कम नहीं है, वे वैक्सीन लगवाना चाहते हैं लेकिन उन्हें वैक्सीन देने की सुध किसी को नहीं है. कोरोना से रोज सामना करने वाले लोगों को क्यों भगवान भरोसे छोड़ा गया है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट, इस वीडियो में.
The coronavirus crisis is getting worse in India. People who work in crematorium ground to perform last rites are real front-line workers. They are afraid that the cremation would infect them. They should be vaccinated on time, but the government is not taking this issue seriously. The life of crematorium workers is at great risk but they have neither got the vaccine nor any insurance. Watch this report.