कोरोना संक्रमण से देश जूझ रहा है. कोरोना संक्रमण को तीन स्टेप में देखने की जरूरत है. पहला स्टेज है, जब कोरोना से सावधानी बरतने की जरूरत है. दूसरे स्टेज में मरीज का ट्रीटमेंट होता है. तीसरे स्टेज में कोविड ट्रीटमेंट के बार रिकवरी होती है. रिकवरी के बाद भी क्या कोरोना संक्रमण खतरनाक है? किस तरह की स्थितियां सामने आ सकती हैं, ठीक होने के बाद भी मरीजों को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, देखें एक्सपर्ट्स की राय, इस वीडियो में.
India is battling against the Coronavirus pandemic. Coronavirus can be divided into three stages. On the first step, the focus should be on the precautions. The second step is treatment, and the last one is recovery. Coronavirus has the worst effects after recovery as well. Can someone again get infected after the recovery of covid-19, what experts have to say about it, watch this video to know.