कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश में डीआरडीओ ने एक राहत की खबर दी है. बीते कई महीनों से कोरोना की दवा पर काम चल रहा था. अब इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देश के लिए मिल गई है. यह दवा कोरोना संक्रमितों के रिकवरी में तेजी से मदद करती है. यह दवा मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता भी रोकने में कारगर है. यह दवा कैसे बनाई गई, डीआरडीओ के वैज्ञानिक अनंत नारायण भट्ट ने आज तक से जानकारी साझा की. देखें उन्होंने क्या कहा, इस वीडियो में.
An anti-COVID oral drug developed by the DRDO has been approved by the DCGI for emergency use as an adjunct therapy in moderate to severe coronavirus patients. Clinical trials of the drug 2-deoxy-D-glucose 2-DG showed that it helps in faster recovery of hospitalized patients and reduces supplemental oxygen dependence. How it was developed and what are its advantages, DRDO scientist Anant Narayan Bhatt told this in an exclusive conversation with Aajtak. Watch the video.