कोरोना की मार से हर तरफ हाहाकार है. कोरोना की चपेट में 20-20 का मेगा शो इंडियन प्रीमियर लीग भी आ गया है. कई खिलाड़ियों के संक्रमित हो जाने के बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. खबर है कि बाकी बचे 31 मुकाबले अब 20-20 विश्वकप के बाद कराए जा सकते हैं. उधर बिहार में बढ़ते संक्रमण के बाद 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार 2 महीने तक राशनकार्डधारियों को मुफ्त अनाज देगी तो यूपी में राजस्व बढाने के लिए सरकार ने शराब पर कोरोना सेस लगा दिया है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.
IPL 2021 got suspended on Tuesday after 4 players and other non-playing staff involved in the tournament tested positive for Covid-19 in the last 48 hours. Bihar government has extended lockdown in the state till 15 May. Delhi government has announced a free ration for all cardholders for the next two months. Watch detailed news about the Covid-19 crisis in this video.