दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना संकट के मद्देनजर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की है. उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस ममाले पर बैठक की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. सोमवार रात 10 से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन का पालन बेहद सख्ती से कराया जाएगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन अनिवार्य होगा. दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस फैसले को अमल में लाया गया है. वीकेंड कर्फ्यू के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों के लिए पाबंदियों की नई किश्त जारी की . आज रात दस बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का एलान किया गया है। केजरीवाल का कहना है कि अगर ये कदम नहीं उठाया जाता तो दिल्ली के हेल्थ सिस्टम चरमरा जाता. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.
Delhi CM Arvind Kejriwal has announced lockdown in the capital for a week as the city witnesses a massive surge in Covid-19 crisis and the health system might crumble in the coming days. Addressing a press conference, Kejriwal said the essential services, food services, medical services will continue. Watch video to know more.