दिल्ली-मुंबई-कोलकाता-बैंगलुरू जैसे महानगर तो पहले ही कोरोना से जूझ रहे थे. अब गांवों में भी कहर बरपाना शुरु कर दिया है. गांवों में कोरोना के प्रहार से हाहाकार है. अब इसलिए पूरा दारोमदार इस पर आ गया है कि हम गांवों को कैसे बचाएं. भारत गांवों का देश है और उन्हीं गांवों में कोरोना ने घुसपैठ कर दी है. पूरा का पूरा परिवार, पूरा का पूरा गांव, पूरा का पूरा इलाका कोरोना की चपेट में आ रहा है. अलग-अलग राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों की क्या है कोरोना संकट पर तैयारी, देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
From Delhi to Kolkata, every big city has been affected by the deadly virus. After hitting big cities Coronavirus crisis has entered now in villages. Rural India lacks medical facility and basic hygiene and sanitation. What are the preparation of states government in ruler areas to control the spread of covid, we discussed this with the health officials of several States? Watch the full report.