कोरोना संक्रमण की चुनौती से निपटने की दिशा में वैक्सिनेशन सबसे महत्वपूर्ण हथियार है. दुनियाभर के देश बेहद तेजी से वैक्सिनेशन प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं. इजराइल में 60 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग गई है, वहीं 56 फीसदी लोगों को पूरी तरह से वैक्सिनेट कर दिया गया है. यूएस के 46 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, वहीं यूएस में 46 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 34 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग गई है. देखें रिपोर्ट.
The vaccine is the most potent weapon against the Covid-19 virus. Several countries have started to vaccinate their people as earliest as possible. Nearly 56 per cent of people have been fully vaccinated in Israel. 46 per cent of people have taken the second jab of the corona vaccine in the US. Watch this report to know about more countries.