कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत का स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त होता नजर आ रहा है. नए केस का आंकड़ा साढ़े तीन लाख को पार कर गया है. देश भर से हृदय विदारक तस्वीरें आ रही हैं. सवाल है कि त्रासदी का ये सिलसिला और कितनी तबाही मचाएगा दिल्ली की बात करें तो कोरोना ने मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते 24 घंटे में 350 मरीजों ने दम तोड़ दिया. ऑक्सीजन को लेकर अब भी जद्दोजहद जारी है. आज रात तक 70 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंच रही है. लेकिन तमाम इंतजाम न केवल नाकाफी साबित हुए बल्कि उनकी लेटलतीफी टूटती सांसों के लिए जिम्मेदार है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
Rising Covid cases are exposing several states where the health care system has collapsed. Doctors have no clue that when this pandemic will end in the nation. The situation in Delhi is also getting worse with every passing day. Within 24 hours, 350 Coronavirus infected people have died. Today, 70 tons of oxygen will arrive in Delhi. It's been around a week but the oxygen crisis is still not resolved. Watch the video to know.