दिल्ली में लॉकडाउन की मियाद बढ रही है. कोरोना के नए केस में भी मामूली कमी दिख रही है लेकिन ये कहना मुश्किल है कि दिल्ली में संक्रमण की चेन टूट रही है. किश्तों में हो रही लॉकडाउन की मुनादी ये बता रही है कि दिल्ली ने कोरोना से लडाई में कितनी ढीली तैयारी की थी. दिल्ली सरकार ना हालात की भयावहता का अंदाज लगा पाई. न इंतजामों का अनुमान. जब संकट सिर पर आ पड़ा, रास्ते बंद दिखने लगे तो लॉकडाउन लगा दिया. असर हो भी रहा है या नहीं कुछ नहीं मालूम. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
Delhi government is extending lockdown again and again. Although Delhi sees a slight dip in fresh Covid-19 cases, it seems that the chain of infection is not breaking. According to the health ministry, some states, including Delhi, Gujarat, Maharashtra, are showing early signs of plateauing or decrease in daily cases of Covid-19. Is lockdown actually helping fight covid-19 in Delhi, watch a detailed report in this video.