महाराष्ट्र में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट से जनता त्रस्त है. एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया कहे जाने वाले धारावी में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. लगातार गहराते संकट की वजह से कामगार मजदूर एक बार फिर अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 25,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर लॉकडाउन की डर की वजह से अपने घरों को लौट चुके हैं. दरअसल मुंबई में कोविड प्रोटोकॉल सख्त होता जा रहा है. देखें रिपोर्ट.
Known as Asia's largest slum, Dharavi in Mumbai is witnessing an exodus once again as Covid-induced restrictions bring local businesses to a standstill. On Sunday, another 76 people in Dharavi tested positive for Covid-19, pushing the area's tally of active cases to 2,039. According to one corporator, around 25,000 migrant workers from Dharavi have already returned to their native villages amid reports of a strict lockdown in Maharashtra. Watch the video.