झारखंड में कोरोना का कहर डराने लगा है. राज्य में 6 अप्रैल को 1,264 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. कुल मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख से पार हो चुकी है. अब तक इस राज्य में कोरोना से 1,144 मौतें हो चुकी हैं. स्कूलों में भी बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना का असर हर आयु वर्ग के लोगों पर हो रहा है. यहां सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी सख्ती लगाई गई है. रात 8 बजे से पहले दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. बार और रेस्त्रां 50 फीसदी पर संख्या पर ऑपरेट किए जाने हैं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट, इस वीडियो में.