यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. न ही अस्पतालों में जगह बची है, न ही ऑक्सीजन. लखनऊ शहर में लोग रात-रातभर में खड़े रहे. लोगों का दम, ऑक्सीजन की किल्लत से उखड़ रहा है. ऐसे में यूपी के आला अफसर ऑक्सजीन के बदले सफाई दे रहे हैं. यूपी के गृह सचिव, अवनीश अवस्थी ने राज्य की उखड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था पर आज तक के सवालों का जवाब दिया. देखें खास रिपोर्ट, इस वीडियो में.
Corona crisis in Uttar Pradesh becoming out of control. In the state's capital Lucknow, hospitals are facing an oxygen crisis. People have to stay in a long queue but unfortunately, they are not getting oxygen cylinders on time. UP Home Secretary Awanish Kumar Awasthi said in a conversation with Aajtak that the government is working hard to uplift the health care system. Watch this exclusive interview in the video.