कोरोना की त्रासदी में दिल्ली पुलिस सबकी मदद को आगे आई है. एक शख्स ऐसा भी है जो हर थानों में जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहा है. मदद की दस्तक पुलिस थाना पश्चिम विहार भी पहुंची. शख्स का नाम लोकेश है. एक एनजीओ के जरिए पुलिस तक मदद वे पहुंचा रहे हैं. पुलिस के पास जाकर सिलेंडर देने की पहल पर उन्होंने कहा कि जब से त्रासदी शुरू हुई है, तब से ही पुलिस सबकी मदद करने के लिए आगे आ रही है. ऐसे में ये जरूरी है कि मदद को आगे आया जाए.