दिल्ली में कोरोना की बढ़ती मार के बाद राजधानी में मिनी लॉकडाउन के आसार बन रहे हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें शादी समारोहों में लोगों की पहले संख्या 200 को कम कर 50 करने का प्रस्ताव है. भीडभाड़ वाले बाजर को बंद करने का प्रस्ताव रखा गया है. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के कई नए केस आए. कोरोना के कारण दिल्ली का हाल बेहाल है. आलम ये है कि आज दुनिया के किसी भी शहर से ज्यादा कोरोना के मामले दिल्ली में हैं. यहां एक दिन में कोरोना के मामले औसतन आठ हजार तक पहुंच जा रहे हैं. इसके कारण ब्राजील का साओ पाउलो और अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर भी दिल्ली से काफी पीछे छूट गए हैं, जहां कभी कोरोना से त्राहिमाम हो रहा था. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.