देश पर कोरोना की दूसरी लहर का कहर बरप रहा है. लगातार हजारों केस आ रहे हैं. मौतों का आंकडा भी बढ रहा है. महाराष्ट्र में हालात सबसे खराब है जबकि दिल्ली में भी अचानक केस बढे हैं. देश भर में कोरोना का कहर फैल रहा है और इसके जिम्मेदार हैं लोग खुद. हम आपको दिखा रहे हैं तीन तस्वीरें जिनमें कोरोना से बेपरवाह भीड दिख रही है. बाजार में खरीदारी हो या फिर धार्मिक वजहों से लेकिन लोग कदम कदम पर कोरोना को न्योत रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.
India is facing second wave of COVID-19. Maharastra is the worst-hit state but the situation is critical in Delhi as well. Eight states witnessed a steep rise in daily new COVID-19 cases and accounted for 81.42 per cent of the infections reported on Saturday, the Union Health Ministry said. These states are Maharashtra, Karnataka, Chhattisgarh, Delhi, Tamil Nadu, Uttar Pradesh, Punjab and Madhya Pradesh. Watch this ground report from different cities.