चीन में कोरोना विस्फोट के बाद भारत में केंद्र से लेकर राज्य सरकार एक्शन में हैं. देशभर में कोविड टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है. कोरोना के नए BF.7 वेरिएंट को लेकर विदेशी यात्रियों के लिए गाइडलाइन्स जारी की गई हैं. देखें ये वीडियो.
After the Corona explosion in China, the central and state governments in India are in action. A special watch is being kept on the passengers coming from abroad. Guidelines have been issued for foreign travelers regarding the new BF.7 variant of Corona. Watch this video for more.