कोरोना की दूसरी लहर की मार ना सिर्फ जिंदगी पर पड़ी, बल्कि जीने के साधन भी बुरी तरह से प्रभावित हुए. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनमी के मुताबिक कोरोना काल में देश में ढाई करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए. इतना ही नहीं ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या है, जिनकी आय काफी कम हो गई. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनमी के आंकड़ों में गौर करें तो अप्रैल के मुकाबले मई में बेरोजगारी दर बढ़ी है. आजतक के इस खास कार्यक्रम में आज एक्सपर्ट्स इसी मुद्दे पर करेंगे बात.
A total of 2.27 crore people lost their jobs throughout the country due to the second wave of Covid-19 infections, Centre for Monitoring Indian Economy said. The second wave of corona has left deep scars on the Indian economy. Watch, what experts have to say about this.