मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 317 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 3,06851 हो गई है. बीते 24 घंटे में कुल 11 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं अब तक कुल मध्य प्रदेश में 4,040 लोग जान गंवा चुके हैं. आखिर क्यों मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, देखें ग्राउंड रिपोर्ट.