कोरोना तीन लाख के आंकड़ें के पार पहुंच गया है. इतने ज्यादा मरीजों के बोझ से देश का सिस्टम चरमराने लगा है. उन मरीजों के लिए आफत की घड़ी है जो अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अस्पताल तो ऑक्सीजन ना होने की बात कहकर अपने हाथ खड़े कर रहे हैं लेकिन मरीजों और तीमारदारों के लिए बेहद मुश्किल घड़ी है. पूरा देश इस वक्त बस यही प्रार्थना कर रहा है कि किसी तरह बुरा वक्त कट जाए. देखें ये वीडियो.
India crossed three lakh corona cases in the last 24 hours. The Health System of the country collapsed with the burden of so many patients. It is a disaster for those patients who are on oxygen support. Hospitals given up as a shortage of oxygen occurs. Watch this video, how India is facing a health crisis.