कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बनकर टूट रही है. शहर-शहर कोरोना मरीज और परिजन बेबश दिख रहे हैं. अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. महाराष्ट्र के नासिक में 40 साल का आदमी अस्पतालों के सीढ़यों पर ऑक्सीजन के बिना तड़प कर मर गया. देखें वीडियो.
The second wave of Coronavirus has gripped India. Things are getting worse day by day. City-to-city Corona patients are dying due to the lack of treatment. The family is suffering a mountain of sorrow. A 43 year-old-man dies outside a hospital in Maharashtra's Nashik. Watch the video to know more.