कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच बच्चों की वैक्सीन पर ट्रायल का काम तेजी से चल रहा है. पटना एम्स के बाद अब दिल्ली एम्स में भी बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है. ये ट्रायल देश के कुल 525 बच्चों पर किया जाएगा. इनमें 175-175 बच्चों के तीन ग्रुप बनाए गए हैं. पहले ग्रुप में 12 से 18 साल की उम्र के 175 बच्चे शामिल होंगे. दूसरे ग्रुप में 6 से 12 साल की उम्र के 175 बच्चे और तीसरे ग्रुप में 2 से 6 साल की उम्र के 175 बच्चों को शामिल किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Delhi will on Monday start screening children for the clinical trials of Covaxin, the indigenous Covid-19 vaccine developed by Bharat Biotech and ICMR. AIIMS Delhi started the clinical trials of Covaxin on children after AIIMS Patna, which started the trials recently on children aged between 12 and 18 years. Watch the video.