कोरोना वायरस की अचानक तेज हुई रफ्तार डराने लगी है. लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4270 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले के आंकड़ों को देखें तो कोरोना के नए मामलों में करीब आठ फीसदी उछाल आया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक दिन पहले की तुलना में 7.8 फीसदी उछाल आया है. देश में अब कोरोना के 24052 एक्टिव केस हैं. राजीव ढौंडियाल के साथ देखें ये रिपोर्ट.