देश में लगातार धीमी पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच नए मामलों में भी तेजी से गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 34,703 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले 111 दिनों में एक दिन का सबसे कम आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम होकर 4,64,357 पर पहुंच गए हैं. वर्तमान में देश में रिकवरी रेट (ठीक होने वाले मरीजों का दर) 97.17 फीसदी है. हालांकि, लगातार कम हो रहे मामलों के बावजूद कुछ राज्यों में कोरोना मामलों के आंकड़े चिंताजनक हैं. देखें
India on Tuesday reported 34,703 fresh Covid-19 cases, the lowest in 111 days. The country’s active cases have further declined to 4,64,357 with a recovery rate of 97.17 percent. India has also recorded 553 deaths in the country in the last 24 hours. Watch video to know more.