कोरोना के खिलाफ जंग में मोदी सरकार ने शनिवार को एक अहम फैसला लिया गया है. देश में कोरोना का टीका लगाने का अभियान 16 जनवरी से शुरू होने वाली है. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन पर समीक्षा बैठक की. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. करीब 3 करोड़ लोगों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा. सबसे पहले स्वास्थयकर्मियों को लगेगा. बाद में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा टीका. देखें वीडियो.
Nationwide COVID-19 vaccination drive to begin from January 16. The big decision came after PM Narendra Modi chaired a high-level meet. Priority to frontline workers, individuals above the age of 50, and those with co-morbidities in phase 1. Watch the video to know more.