कोरोना की दूसरी लहर में जब हालात बद से बदतर हो रहे हैं, तो सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खुल रही है. आम जनता की कौन कहे, अब सरकार के मंत्री तक सवाल उठाने लगे हैं. यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक की अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को लिखी चिट्ठी सामने आई है, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के चुनावी संग्राम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी एंट्री ली है. AIMIM यहां कई सीटों पर चुनाव लड़ रही है और ओवैसी खुद प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. इसी संग्राम पर मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक से खास बात की. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.