बंगाल में शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले के तार ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से जुड़ रहे हैं. ईडी की छापेमारी में अर्पिता के घर से 21 करोड़ से अधिक कैश मिला. जिसके बाद ईडी ने उनको गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान उनकी रिमांड की मांग की गई. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अर्पिता को 1 दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. अब ईडी उन्हें कल पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी. देखें ये रिपोर्ट.
In the raid of ED, more than 21 crore cash was found from Arpita Mukherjee's house. After which the ED arrested and presented her in the court on Sunday. Court has sent Arpita on ED remand for 1 day.