देश में कोरोना विस्फोट का दूसरा दौर रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए केस मिले, जबकि 197 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अकेले महाराष्ट्र में एक दिन में 30,535 नए केस सामने आए, जबकि 99 लोगों की जान चली गई. वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 75,888 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया, इनमें से 813 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत भी हुई है और 567 मरीज ठीक भी हुए हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3409 हो गयी है. इस वीडियो में देखें कोरोना अपडेट्स.
In yet another worrying spike, India detected 43,846 new coronavirus cases on Sunday. The daily increase in the number of fresh Covid-19 infections is the continuing upward trend for the last 11 days. The daily increase also shows that India is in grip of the second wave of the coronavirus pandemic. In this video, watch the latest corona updates.