डर के आगे जिंदगी है... यही जज्बा रखने वाले कोरोना से संक्रमित लोगों के साथ आजतक ने बात की. और इसी जज्बे के साथ उन्होंने कोरोना को मात दी. इनमें एक आईपीएस, एक अभिनेत्री, एक मॉडल और एक प्रोफेसर से लेकर एक परिवार भी है जो कोरोना से युद्ध में जीत का मंत्र देंगे. देखें कोरोना की दूसरी लहर पर जीत दर्ज करने की ओर बढ़ते देश की रिपोर्ट.
Many people believe that having the virus is an experience akin to having the flu or a bad cold. Survivors, on the other hand, are sharing varying stories, with many describing a roller coaster ride with severe symptoms. Watch video.