पूरा देश कोरोना के संकट से दो-दो हाथ कर रहा है. हर तरफ कोरोना को लेकर दहशत है, हाहाकार है. कोई अस्पताल में बेड पर जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है, तो कोई अस्पताल की सुविधाओं के लिए, लेकिन इसके साथ-साथ अन्य लोगों के दिमाग में इसे लेकर तरह-तरह के सवाल आते हैं. इन्हीं सवालों के जवाब के लिए आजतक ने डॉक्टर्स से बात की. कोरोना की वैक्सीन से फर्टिलिटी रेट कम होने की बात कही जा रही है. देखें इस पर क्या बोले डॉक्टर्स.
As the number of people who have received the COVID-19 vaccines grows, so do the anecdotal stories about side effects. Some people claimed that COVID vaccine affects fertility rate? In this video watch what doctor said.