योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई औरंगजेब का महिमा मंडन कर रहा है, तो यूपी में उनका इलाज कर देंगे. योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म की महत्ता पर भी जोर दिया और कहा कि हिंदू राजाओं ने कभी किसी पर जबरन कब्जा नहीं किया.