कॉमन यूनिवर्सिटी इंटरेंस टेस्ट (CUET) के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. अब बारी एडमिशन की है. लेकिन छात्रों के मन में एडमिशन को लेकर कई सवाल हैं. जैसे कि- नतीजों के आधार पर दाखिला कैसे होगा? किन-किन यूनिवर्सिटी में किस कोर्स के लिए छात्र दाखिले के लिए अप्लाई कर पाएंगे? साथ ही CUET का इक्वी-पर्सेंटाइल फॉर्मूला भी छात्रों के लिए चिंता का विषय है. देखें रिपोर्ट.