साइबर फिशिंग की सेंध मारी लॉकडाउन में बढ़ गई है. हायर एजुकेशन का सपना लिए छात्र-छात्राओं को ठग चूना लगा रहे हैं. शोध के इन शिकारियों की वजह से शोध यानि रिसर्च को ना केवल हानि पहुंच रही है बल्कि ठगों ने इसे कमाई का जरिया भी बना लिया है. यूजीसी ने रिसर्च में क्वालिटी और नैतिकता के लिए Consortium for academic and Research Ethics (UGC-CARE) बनाया. केयर के मुताबिक क्लोन्ड जर्नल की संख्या करीब 76 है. यूजीसी ने रिसर्चर और हायर स्टडी में एकैडमिक इंटीग्रिटी के लिए पब्लिक नोटिस भी जारी किया है. देखिए आजतक संवाददाता राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.