कैसे चक्रवाती तूफान गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक बड़ा खतरा बनकर आ रहा है. अगले 12 घंटे बेहद भारी है, गुजरात के समुद्री इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अरब सागर में इस साल उठे पहले चक्रवात को ‘बिपरजॉय’ का नाम दिया गया है. भारत में बिपरजॉय को लेकर रेड अलर्ट, गुजरात के कई इलाकों में दिखने लगा असर. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
The effect of cyclonic storm is being witnessed at the coasts of Gujarat. The cyclone is becoming a big threat from Gujarat to Maharashtra. The next 12 hours are very heavy, high alert has been issued in the sea areas of Gujarat. The schools in Rajkot and other areas will remain closed. Watch this ground report.