महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक के समंदर में तूफान की लहरें तबाही का शोर कर रही हैं या कोहराम मचा कर आगे बढ़ चुकी हैं. गुजरात में उना के तट से देर रात तूफान टकराया. गुजरात के कई शहरों से तबाही, नुकसान और तेज बारिश की तस्वीरें सामने आ रही हैं. अब ये तूफान मध्य गुजरात की तरफ बढ़ रहा है और शहरी इलाकों में तेज हवा और बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन एलर्ट पर है. सूरत एयरपोर्ट फिलहाल बंद है और समंदर के मिजाज पर गहरी निगाह रखी जा रही है. उधर मुंबई में भी आज तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. चक्रवाती तूफान ताउते के कोहराम पर गृह मंत्रालय भी अलर्ट है. गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से बात की. देखें
Union Home Minister Amit Shah on Tuesday interacted with Maharashtra, Gujarat and Rajasthan CMs to take stock of the situation in the wake of cyclone Tauktae. Watch video to know more.