समंदर से उठी लहरों ने गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक तबाही का कहर बरपा दिया है. बीती रात अहमदाबाद भारी बारिश को झेलता रहा तो इससे पहले समंदर के तूफान ने उना, सोमनाथ, वडोदरा, आणंद और सूरत जैसे शहरों में कोहराम मचा दिया. महाराष्ट्र के शहरों को भी तूफान की कीमत चुकानी पड़ी है. प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर बाद गुजरात के दौरे पर जाएंगे. मोदी थोड़ी देर बाद गुजरात के भावनगर के लिए रवाना होंगे, फिर उना जाएंगे और आगे दीव तक हवाई जायजा लेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
As many as 13 people were killed in Gujarat as cyclone Tauktae pummelled parts of the state and left behind a trail of destruction along the coast, uprooting electric poles, trees and damaging thousands of houses and roads. Watch the video for more information.