महज कुछ ही घंटे में यास तूफान बालासोर तट से टकराएगा. मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति के साथ धामरा और बालासोर के बीच ओडिशा तट को पार करेगा. इसका असर पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत 8 राज्यों में होगा. इन राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं भुवनेश्वर एयरपोर्ट कल रात से बंद है जो कल सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा. इसके अलावा कोलकाता एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली उड़ानों को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. देखें वीडियो.
Cyclone Yaas to hit at Balasore coast in few hours. According to the Meteorological Department, Yaas storm will cross the Odisha coast between Dhamra and Balasore with a wind speed of 130 to 140 kilometers per hour. Its effect will be seen in 8 states including West Bengal, Jharkhand, Chhattisgarh and Bihar. An alert has been issued in these states. Watch video.