यास तूफान का असर ओडिशा के समंदरी इलाकों के पास दिखने लगा है. तूफान कल ओडिशा के तट से टकराने वाला है. ओडिशा के पारादीप में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तूफान आने से पहले ओडिशा सरकार ने इससे निपटने के उपाय तेज कर दिए हैं. खतरे वाले इलाके से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आएगा और इसकी सबसे अधिकतम रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. ये उत्तरी ओडिशा में बालासोर के पास टकराएगा. उधर बंगाल में तूफान से निपटने की तैयारियां तेज हैं.
As Cyclone Yaas approaches Odisha, the state’s coastal districts Kendrapada, Jagatsinghpur, Balasore, Paradip and Bhadrak started receiving rainfall Monday afternoon. Meanwhile, the state set a target of 'zero casualty' as it gears up for the probable landfall of Cyclone Yaas, categorised as a very severe cyclonic storm with a wind speed of 155-165 kmph gusting up to 185 kmph.