सावन की बारिश और बारिश की बूंदे. बरसात का मौसम भले ही देश के कुछ हिस्सों में परेशानी लाया हो लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस मौसम को एंजॉय कर रहे हैं. 1979 में अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी की फिल्म मंजिल रिलीज हुई. उसमें एक गाना था रिमझिम गिरे सावन 53 साल बाद एक कपल ने उस गाने को मुंबई में रीक्रिएट किया है. देखिए.