दिल्ली के बॉर्डर पर जहां किसानों का प्रदर्शन पिछले एक साल से चल रहा है वहां से एक युवक का शव बरामद किया गया है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर में बैरिकेड से लटकते शव के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया है. मृतक की पहचान लखबीर सिंह के तौर पर हुई है. 35 साल के मृतक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. तरनतारन जिले का रहने वाला लखबीर मजदूर का काम करता था. लखबीर को बड़ी बेरहमी से मारा गया. युवक की हत्या उसी जगह हुई या कहीं और हत्या कर शव वहां लटकाया गया, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो दिल दहलाने वाले हैं. देखें ये रिपोर्ट.
The dead body of a youth has been recovered from the border of Delhi. The dead body was found hanging from the barricade on the Singhu border of Delhi. Police have started the investigation and a case has also been registered against the unknown. The deceased has been identified as Lakhbir Singh. He was brutally killed. Many videos of the incident are going viral on social media. Watch ground report.