भारत -चीन विवाद को लेकर देश में क्या चल रहा है? कैसे मुद्दे उठ रहे हैं, इन सब की जानकारी हमें मिलती रहती है. लेकिन एलएसी पर चल रहे विवाद को लेकर चीन में क्या हो रहा, ये जानना थोड़ा मुश्किल होता है. आज इसी मुद्दे पर बात करने के लिए अंतरा घोषाल जुड़ीं. अंतरा घोषाल, दिल्ली पॉलिसी ग्रुप में रिसर्च फैलो हैं. बातचीत के दौरान अंतरा घोषाल ने बताया कि एलएसी विवाद के लिए चीन भारत को आरोपी मानता है. इस वीडियो में देखें और क्या बोलीं अतंरा घोषाल.