ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा और भीड़ को लाल किले तक ले जाने को लेकर निशाने पर आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ने अब सफाई जारी की है. बीती शाम दीप सिद्धू की ओर से फेसबुक पर एक वीडियो डाला गया, जिसमें वो अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सफाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनको जानबूझ कर निशाने पर लिया जा रहा है. दीप सिद्धू ने इस वीडियो के जरिए किसान नेताओं को बेनकाब करने की धमकी भी दी. दीप सिद्धू ने कहा कि अगर मैं मुंह खोल दूं तो लोग भाग खड़े होंगे. देखें दीप सिद्धू ने क्या दिया बयान.
After farmer leaders accused actor Deep Sidhu of instigating protesters to go to Red Fort, he has posted a video on his Facebook page defending himself. He also warned farmers leaders to expose them. He said if I will open my mouth, people will run away. Watch the video.